आईबी एमएसएमई ज्वेल लोन
आईबी एमएसएमई ज्वेल लोन
विवरण | मानदंड | ||||||||||||||||||||||
1. लक्षित समूह | भारत सरकार की मौजूदा परिभाषा के अनुसार विनिर्माण /सेवा /व्यापार गतिविधियों में शामिल सभी लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम | ||||||||||||||||||||||
2. प्रयोजन | कार्यशील पूँजी जरूरतों को पूरा करने, व्यवसाय हेतु आस्तियों की खरीद करने, व्यावसायिक उद्देश्य से गैर-संस्थागत ऋणदाताओं से लिए गए ऋण की चुकौती | ||||||||||||||||||||||
3. सुविधा का प्रकार | मीयादी ऋण | ||||||||||||||||||||||
4. पात्रता | मौजूदा एवं नए ग्राहक | ||||||||||||||||||||||
5. ऋण की प्रमात्रा |
|
||||||||||||||||||||||
6. निर्धारण |
|
||||||||||||||||||||||
7. मार्जिन |
उधारकर्ता से अपेक्षित मार्जिन बरकरार रखने से संबंधित घोषणा अवश्य प्राप्त की जाए। |
||||||||||||||||||||||
8. संवितरण | ऋण की राशि हमारे बैंक में मौजूद उधारकर्ता के बचत / चालू/ सीसी /ओडी खाते में जमा की जाए। | ||||||||||||||||||||||
9. प्रति ग्राहक आभूषण ऋण की अधिकतम सं. एवं राशि | किसी भी समय में एक ग्राहक एमएसएमई/ खुदरा/ कृषि सहित अधिकतम 05 आभूषण ऋण ले सकता है।
किसी भी ग्राहक को कृषि/ खुदरा एवं एमएसएमई सहित आभूषण ऋण के तहत किसी भी समय स्वीकृत किए जाने वाली राशि की अधिकतम सीमा निम्नलिखित हैः- (₹ करोड़ में)
|
||||||||||||||||||||||
10. चुकौती अवधि
|
|
||||||||||||||||||||||
11. प्रतिभूति | प्राथमिक प्रतिभूति : आभूषण गिरवी | ||||||||||||||||||||||
12. ब्याज दर |
|
||||||||||||||||||||||
13. प्रसंस्करण प्रभार व अन्य प्रभार | रु. 100000/- तक : शून्य
रु. 100000/- से अधिक : रु.100 प्रति लाख या किसी भाग पर (सीमा का 0.10%). |
||||||||||||||||||||||
14. अधिग्रहण | अनुमत नहीं। | ||||||||||||||||||||||
15. मूल्यांकक शुल्क | मेट्रो शहरों में शाखाएँ- प्रति ऋण प्रति हजार पर रु. 6 है, जो न्यूनतम रु. 50.00 और अधिकतम रु. 500 + लागू जीएसटी के अध्यधीन होगा ।
अन्य सभी केंद्रों में स्थित शाखाएँ- प्रति ऋण प्रति हजार पर रु. 4 है, जो न्यूनतम रु.25.00 और अधिकतम रु. 300 + लागू जीएसटी के अध्यधीन होगा । रु. 25000/- हजार तक के प्राथमिक क्षेत्र के अग्रिम पर मूल्यांकन शुल्क सहित किसी भी तरह का प्रभार नहीं लगेगा। रु.25000/- की सीमा के परिचालन हेतु आवदेक को मंजूर किए गए प्रस्तावित नए ऋण के साथ-साथ सभी तरह के प्राथमिक क्षेत्र के अग्रिम पर विचार किया जाए। |
||||||||||||||||||||||
16. अपेक्षित दस्तावेज |
|
( अंतिम संशोधन Mar 27, 2025 at 10:03:02 AM )